नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?

हेल्लो दोस्तो ,

मुझे पूरा विश्वास है। आप सभी अपने घरों में सैफ होगे।और कुछ नई खोज में होंगे।में जिगर पाल आप सभी का MLMTHINGS.COM में  हार्दिक स्वागत करता हूं।

क्या दोस्तो आपको किसीने नेटवर्क मार्केटिंग के प्लान में ज्वाइन होने कहा़ है , ना ?

दोस्तो में आपसे वादा करता हूं। इस पूरी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी और तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग के आसान तरीके को  समझने की जरूर नहीं पडेगी। तो आइए शुरू से शुरू करते है।


WHAT IS NETWORK MARKETING?

    दोस्तो , नेटवर्क मार्केटिंग का सीधा सा मतलब होता है। CONSUMER TO CUSTOMER यानी की किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेज को अपने उपभोग्ता तक बिना किसी डिस्ट्रीब्यूटर के ( बिचोलियो के ) सीधा माल – समान ग्राहकों तक पहुंचाना। उनका कमीशन सीधा आपको मिलता है। तभी तो नेटवर्क मार्केटिंग को DIRECT SELLING भी कहा जाता है। हमारे भारत में इसे अलग अलग हास्यास्पद  नाम से बुलाया जाता है।जैसे की....

 • ( चैन सिस्टम वाला काम )

 • ( बेवकूफ बनाने वाला काम ) 

 • ( जोड़ने जाडने वाला काम ) 

    "दोस्तो, किसी भी चीज का अधूरा ज्ञान विष के समान ही होता है।" तभी लोगो को इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ते है।इस पोस्ट को पूरा पढ़ के जरूर समझिए।

    दोस्तो , नेटवर्क मार्केटिंग यूं तो जिसे जैसा समझ आया उसने उसे अपने नजरिए से देखा और समझा है।

    ये व्यापार एक सोचा समझा सफल होने के लिए बनाया गया एक सिस्टम है। जिसमे उतनी ही सच्चाई है। जितनी हमारे 19 वि सदी के ट्रेडिशनल व्यापार में जो कई युगों से चला आ रहा है। में आपको पहले के व्यापार में और नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार के उदाहरण से आपको बताता हूं।

१) ट्रेडिसनल बिजनेस 19 वि सदी ( सिंगल लेवल  मार्केटिंग )

२) ट्रैंडिंग बिजनेस 21 वि सदी ( मल्टी लेवल मार्केटिंग )


जोक सपाट 😂 :–  ( एक नेटवर्कर से किसीने पूछा क्या कर रहे हों। उसने कहा "मजे ले रहा हूं  मजे " लाइफ के क्युकी MLM ( MULTY LEVEL MARKETING ) मे लोग लाइफ को रोमांचक तरीके से जी पाते है।*

 

दोस्तो , सिंगल लेवल मार्केटिंग का मतलब एक आकृति के माध्यम से समझना चाहेंगे । 

आकृति (१) 


जैसे की आपने आकृति (१)  में एक उदाहरण के तरह  ( KFC ) ने अपनी शाखा ( सर्विस ) को अगर  किसी  A व्यक्ति को दे दी है। फिर यदि किसी B व्यक्ति को (KFC) की शाखा लेनी हो तो वो A व्यक्ति से उस शाखा ( सर्विस ) को नहीं ले सकता है उसे (KFC) से ही लेनी पड़ेगी । जिसे ट्रेडिशनल व्यापार कहा जाता है। यहां व्यक्ति अपने व्यापार का नफा खुद अकेला कमाता है। A और B को इससे कोई लाभ नहीं वो अपनी मेहनत का ही पैसा कमाएंगे उसकी जगह पे जैसे की (KFC ) अपने ब्रांड  वाले नाम को बेच कर  ज्यादा अमीर हो जायेगा।

आकृति (२)

इसका ही  दूसरा रुप 21 वि सदी का व्यापार निकल के आया ( मल्टी लेवल मार्केटिंग ) जिसमे यदि A व्यक्ति ने कुछ पैसा देके कोई शाखा ( सर्विस ) ली तो वो B व्यक्ति को बिना किसी  की अनुमति के किसी भी व्यक्ति को दे सकता है।  और B व्यक्ति भी C व्यक्ति को ये शाखा ( सर्विस ) आगे रेफरल कर सकता है। जिसमे हर उस व्यक्ति को निर्धारित कमीशन मिलता है। जिससे लोग बहुत ही बड़ा नेटवर्क बना लेते है। और इसमें जुड़ा हुआ हर व्यक्ति बहुत पैसा भी कमाते है।


( निष्कर्ष ) 
CONCLUTION:–

    सबसे रोचक बात तो ये है। की नेटवर्क मार्केटिंग में, यदि आप अपनी इच्छित सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक ऐसा संगठन बनाने की आवश्यकता होगी जो सरल प्रणालियों, अवधारणाओं, उपकरणों और असाइनमेंट की नकल करता हो।

     नेटवर्क मार्केटिंग उद्योग में लोगों को उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए एक सरल, पालन करने में आसान, कदम दर कदम प्रणाली देने वाले लोगो का साथ रहता है।

    जुड़िये हमारी पहल "नए भारत का  है सपना ,होगी ख़त्म अब शिक्षित बेरोजगारी !" के संग बस आपके इस पोस्ट को शेयर और कॉमेंट की जरूरत है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

FUTURE OF DIRECT SELLING IN INDIA?

Why People Fail In Network Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के कितने फायदे हैं?