FUTURE OF DIRECT SELLING IN INDIA?

 दोस्तो, आप सभी का एक बार फिर से हमारी साइट MLMTHINHGS पर हार्दिक स्वागत है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे नेटवर्क मार्केटिंग का इंडिया में भविष्य क्या है?

क्या नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं आप ?
या फिर करने वाले है ?

तो यह लेख आपके लिए बहुत जरूरी है।

आज के समय में बहुत सारे लोगों ओर युवाओं के मन में यह सवाल रहता है। कि क्या में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को एक कैरियर के रूप में ले सकता हूं। दोस्तो आपको जानके हैरानी होगी की पूरी दुनिया में 15.2 मिलियन ऐसे लोग हैं। जो नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में कैरियर को लेके काम कर रहे है।और पूरी दुनिया में 44.2 मिलियन लोग ऐसे हैं जो डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में पार्ट टाइम काम करते हैं और इसके साथ अपना कोई व्यवसाय या जॉब भी करते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में अभी भी लोगो के मन में नेगेटिविटी भरी हुई है।और उसका मुख्य कारण यह है, कि या तो वह किसी ऐसी कंपनी से जुड़ गए थे जो सिर्फ पैसे के लिए आई थी या फिर आपके किसी अपने दोस्त रिश्तेदार ने नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन किया था और असफल हो गए थे।

मै आपसे फूल प्रूफ ओर गारंटी के साथ कहे सकता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी इंडिया में इस बिजनेस के महत्व को समझेंगे और अपने सभी सपने पूरे करने के साथ अपने कैरियर के रूप में इसे चुनेंगे।

भारत में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स  ("दिशानिर्देश") उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा डायरेक्ट सेलिंग ("DS") और मल्टी-लेवल मार्केटिंग ("MLM") के कारोबार में धोखाधड़ी को रोकने और उपभोक्ताओं के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए 12 सितंबर, 2016 को डायरेक्ट सेलिंग का भारतीय राजपत्र में कानून बना की जो कंपनी बिजनेस करने का इरादा रखती है, उसे DIRECT SELLING बिजनेस के संचालन के लिए  90 दिनों के अंदर सभी शर्तों का पालन करना होगा।

स्पष्टीकरण : -

"डायरेक्ट सेलिंग का नेटवर्क" का मतलब डायरेक्ट सेलिंग कंपनी द्वारा डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए अपनाई गई। लेने देन की कोई भी प्रणाली होगी और इसमें वितरण की बहु-स्तरीय मार्केटिंग पद्धति शामिल होगी।

"डायरेक्ट सेलिंग कंपनी" का अर्थ एक ऐसी श्रेणी है, जो पिरामिड स्कीम में शामिल नहीं है, जो डायरेक्ट सेलर के माध्यम से सामान या सेवाओं को बेचती है या बेचने की पेशकश करती है।

दोस्तो जब से भारत सरकार ने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए एक गाइडलाइन जारी की है जिसमें सभी को सरकार के अनुसार ही काम करना होगा। तब से कई सारी मनी रोटेशन करने वाली कंपनिया बंद हो गई है। सिर्फ भारत सरकार के गाइडलाइन को फॉलो करने वाली ही कंपनिया मार्केट में बची है।तभी FICCI - KPMG ने 2014-15 में जारी की रिपोर्ट का कहना था , कि 2025 तक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री 64,500 करोड़ रुपये की होगी। इस बिजनेस में ग्रोथ हर साल 20% से 30% तक का होता है।

भारत में टोटल डायरेक्ट सेलर्स 2025 तक 18000000 ( 1 करोड़ 80 लाख ) हो जाएंगे।

दोस्तो , आपको जानके हैरानी होगी  की पूरी दुनिया में डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में 74% महिलाएं और 26% पुरुष काम करते है।और IDSA के अनुसार , 2018-19 में पूरे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री का टर्नओवर 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जायेगा। लेकिन आंतर राष्ट्रीय स्तर पर भारत इस सूची में थोड़ा पीछे है।वही अमेरिका,जापान,चीन का योगदान सबसे ज्यादा रहा है । सुनने में 13,000 करोड़ बड़ी राशि लगती है।लेकिन एक इंडस्ट्री को दर्शाते समय यह अंक बहुत कम है। 


CONCLUSION ( निष्कर्ष ):-

इससे एक बात तो यह तय हो जाती हैं। कि अब नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सरकार भी ध्यान देने लग गई है। यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को व्यक्ति एक कैरियर के रूप में चुन सकता है। लेकिन महत्व पूर्ण बात तो यह है की ,

    "एक इच्छा कुछ नही बदलती ना एक निर्णय कुछ बदलता है। लेकिन एक पक्का निश्चय मेरे दोस्त सब कुछ बदल देता है।" 

समाज में फैली इस पढ़ी लिखी बेरोजगारी की समस्या का हल यही है। की नई सोच नए नजरिए के साथ अपने व्यवहारिक ज्ञान पे काम करते हुए। इस २1 वि सदी के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले बिजनेस में जुड़ कर सभी सपनो को पूरा करे और अपने देश ,समाज को समृद्ध बनाए।

" आओ मिलके हम उड़ान भरे नए आत्म-निर्भर भारत की और "

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Why People Fail In Network Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के कितने फायदे हैं?