Why People Fail In Network Marketing?
नेटवर्क मार्केटिंग में लोग सफल क्यों नहीं हो पाते है?
दोस्तो, आपसे यह किसने कह दिया की नेटवर्क मार्केटिंग में कोई सफल नहीं हो पाता है।अगर मैं फैक्ट की बात करूँ, तो सबसे अधिक मिलियनेयर नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ही बनें हैं, और आगे भी बनेंगे, किसी दूसरी इंडस्ट्री के मुकाबले।
यदि, मैं नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सभी सफ़ल लोगों के बारे में बताऊँ तो यह संभव नहीं है। पर फ़िर भी मैं आपको कुछ लोगों के नाम बताता हूँ , जो इस काम में सफ़ल हुए हैं, और काफ़ी फेमस भी हैं। पुष्कर राज ठाकुर, दीपक बजाज, हर्षवर्धन जैन, सुरेन्द्र वत्स, डॉ.उज्जवल पटनी, सुरेखा भार्गव ,सोनू शर्मा और भी बहुत से नाम हैं,जो काफ़ी चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन यह बात दूसरी है, कि भारत में अधिकतर लोग इस काम को मात्र एक फ्रॉड समझते हैं, मगर अब यह संख्या कम हो रही है। क्योंकि लोग अब जागरूक हो रहें हैं।
लोग इस काम के प्रति हीन भावना इसलिए भी रखते हैं, क्योंकि भारत में नेटवर्क मार्केटिंग के शुरूआती दौर में बहुत सी ग़लत कंपनियों नें लोगों की भावनाओं के साथ खेलकर,लोगों को झूठे सपनें दिखाकर लूटकर भाग गयीं। इसीलिए लोगों के मन में भय है, परंतु आने वाले 5 से 1० सालों में यह इंडस्ट्री भारत में बहुत ज्यादा मिलियनेयर पैदा करेगी ऐसा बहुत से विशेषग्नो का भी मानना है।
लेकिन सबसे जरूरी बात तो में आपको यह बताना चाहता हूं। नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने वाले हर 1०० में से सिर्फ कुछ 1० लोग ही इसमें सफल होते है।इसके पीछे के कुछ संभावित प्वाइंट जो में आपको आज बताने वाला हूं। जिसकी वजह से लोग असफल होते है। क्योकि " आप नेटवर्क मार्केटिंग में अचानक जुड़ तो सकते है। लेकिन अचानक सफल नई हो सकते। "
1) इस काम को शुरू करने में लगने वाली कम राशि। जो इस कामको छोड़ देने पे ना के बरोबर नुकसान होता है।
2) गलत कम्पनी का चुनाव जो पैसा लेके भाग जाति है। जिस की वजह से कुछ समय बाद लोग नेगेटिव हो जाते है और इस काम को छोड़ देते है।
3) सही ट्रैनिंग सेमिनार, वर्कशॉप या गाइड लाइन का न मिल पाना।
4) सही लीडर यानी की गुरु का चुनाव न कर पाना।
5) काम को शुरू करने के बाद आने वाली नेगेटिविटी के लिए तैयार न रहना।
6) सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग जिसकी वजह से लोग इसे करना छोड़ देते है।
7) गलत आचरण वाले या जिनका व्यवहार समाज के लोगो से बुरा रहता हो या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति इस काम में सफल नहीं हो सकता।
8) जिस कंपनी में वह जुड़े है उसके काम करने के तरीके की सही जानकारी या ट्रेनिंग नही लेना जो आपकी असफलता का मुख्य कारण बन सकती है।
CONCLUSION ( निष्कर्ष ):-
नेटवर्क मार्केटिंग के काम में हर कोई बिना किसी जात, धर्म, उमर, पढ़ा लिखा या नहीं पढ़ा हुआ व्यक्ति भी बिना किसी भेदभाव के काम के प्रति अपने समर्पण और उस कंपनी के सिस्टम को अच्छी सोच के साथ अपना कर अपने सभी सपनो को पूरा कर सकता है और यदि वह ऊपर दी गई हर बातो से दूर रहे तो उसे आने वाले दिनों में मिलियनेयर बनने से कोई नई रोक सकता।
" छोटी सोच पांव की मोच जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ने देती। "
यह काम है सीखने और सिखाने का आगे बढ़ने और बढ़ाने का एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाने का एक दूसरे की मदद करने का अपनी सोच और नजरिए को बदल के दुनिया को कुछ करके दिखाने का। तो आइए मिलके शुरुआत करे नए कल की।
" जय हिंद , जय भारत "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें