Why should you do network marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग क्यूं करनी चाहिए ?

दोस्तो, यूं तो नेटवर्क मार्केटिंग हर किसी को अपनी लाइफ में एक बार तो जरूर करनी चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग के व्यापार को ज्वाइन करने के लिए बहुत ही कम पैसों को लगाने की जरूरत पड़ती है। यहां पे आपको उस कंपनी के कुछ सर्विस या प्रॉडफ्ट को खरीदना होता है। और उस का इस्तेमाल करने के बाद यदि आप चाहो तो उसे अपने पहचानवालो को प्रमोट कर के इसका व्यापार भी कर सकते हो।यदि संरचनात्मक रूप से प्रबंधित किया जाए तो नेटवर्क मार्केटर्स बहुत अधिक आय अर्जित कर सकती है। हालांकि एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को चुनना हर किसी की पसंद होनी चाहिए, लेकिन सही कंपनी चयन करने के लिए आपको खुद से ये सवाल पूछने चाहिए: 

- अगर आप अपनी जिंदगी में संतुष्ट हो। तो, आप वास्तव में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में शामिल होने के लिए क्यों परेशान हो रहे हैं?

- क्या आप उस कंपनी प्रोफाइल के बारे में जानते हैं जिसमें आप शामिल होने जा रहे हैं?

दुनिया में हर चीज के कुछ फायदे और नुकसान होते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग के चलने के तरीके से लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। तथ्य यह है कि इसके लिए चरित्र शक्ति, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और जोखिम का प्रबंधन करते हुए व्यवसाय चलाने की समझ वाले लोगों की आवश्यकता होती है। आपको यह समझाते हुए कि नेटवर्क मार्केटिंग 21वीं सदी का व्यवसाय क्यों बन गया है, यहां हम आपको 6 सिद्धांत बताएंगे यदि आप अपनी लाइफ में इसे चाहते हो तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ना चाहिए:–

1)  दुर–अंदेशी ( VAST VISIONARY )

दोस्तो, यदि आप भी सफल होना चाहते हो।तो आपको सफल लोगो को फॉलो करना होगा। क्युकी आप भविष्य में रह चुके लोगो की जीवनी को पढ़ेंगे तो पाओगे की वे सभी के काम करने के और सोचने के नजरिए लोगो से अलग थे।वे हमेशा भीड़ से हट कर कुछ नया करने की और दूर की सोच रखने वाले व्यक्ति थे।और यदि हम भी अपने आप को उन सफल लोगो की श्रेणी में लाना चाहते है तो हमें भी इन्हीं सिद्धांतो को फॉलो करना होगा। 

तो मेरे दोस्तो आप में से जो भी बिना किसी की परवाह किए अपने पारंपरिक काम को छोड़ कर कुछ नया और जिन्दगी में बड़ा करना चाहते है। तो नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा व्यापार २1 वि सदी में दूसरा कोई नई हो सकता। 

2)NO JOB (किसीकी नोकरी नहीं ) :–

दोस्तो, हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में पढ़ाई करता है। फिर उसे अपने कैरियर को बनाने के लिए कोई न कोई रस्ते की जरूरत होती है। जिस पर चलके वह अपने परिवार को सुरक्षित कर सके और आज के समय में अपने परिवार को सुरक्षित करने के रास्ते बहुत कम ही बचे है। 

पैसा लोग दो तरीकों से कमाते है । 

ACTIVE INCOME  ( एक्टिव इनकम )

EX:– गवर्मेंट जॉब , प्राइवेट नौकरी, पारंपरिक व्यापार

ये सारे ACTIVE INCOME  के सोर्स है। इसमें आपको तब तक इनकम आती है। जब तक आप उसमे एक्टिव होके काम करते है। अगर आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार को फाइनेंशियल फ्रीडम नहीं मिल पाएगी। और आपके पास इनकम का कोई दूसरा स्त्रोत भी नहीं रह जाता है।

PASSIVE INCOME (पैसिव इनकम) :–

दोस्तो, जो भी व्यक्ति अपने बाद भी अपने परिवार को सुरक्षित करना चाहता है। उसके पास नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा और कोई दूसरा मौका नई है। क्युकी ये जो सिस्टम है। इसको बनाया ही इस तरीके से जाता है। जिसमे पूरे परिवार को  एक लेवल के बाद रॉयल्टी ( ROYALTY )  इनकम आने लगती है। और वो व्यक्ति की पीढ़ियों तक को ये इनकम जाति है। 

3) DO YOUR OWN BUSSINESS ( खुद का व्यापर ) :–

 दोस्तो,लोग पैसा कमाने के लिए अलग अलग रास्ते अपनाते है। कुछ लोगो को नोकरी करना पसंद है। तो कुछ लोगो को खुद का व्यापर करना ही अच्छा लगता है। लेकिन हर किसी के पास अपने व्यापार में लगाने के लिए पर्याप्त पैसा नई होता जिसकी वजह से उसे अपना घर चलाने के लिए नोकरी करनी पड़ती है। लेकिन ये सारी समस्या का समाधान एक ही है। ( नेटवर्क मार्केटिंग ) से बढ़कर कोई नही। जिसमे व्यक्ति को ज्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है।और सही कंपनी को चुन के कुछ पैसे के बदले कुछ प्रोडक्ट लेने के बाद वह उस कंपनी का चैनल पार्टनर बन जाता है। और चाहे तो वो उसे प्रमोट करके खुद का व्यापार भी खड़ा कर सकता है।

4) TREND WITH TECHNOLOGY ( समय के अनुसार बदलाव ) :–

 दोस्तो, जिंदगी हम सफल होना चाहते है तो समय के अनुसार बदलना चाहिए। क्युकी परिवर्तन ही संसार का नियम है। जिस काम को करके आज हमारा परिवार गरीब है। उस काम को यदि हम भी करेंगे तो हम भी वहि रहेंगे जहा आज हम है। सोचने की बात है ?

– यदि हम अभी गांधी जी की टोपी का और खाखी कपड़े का शो रूम खोले तो चलेगा क्या ?

– यदि अभी ब्लैक एंड व्हाइट TV का शोरूम खोले तो चलेगा क्या ?

नही , ना दोस्तो हमारे पास NOKIA , TMT WATCH, AMBASSADOR CAR जैसे कई उदाहरण है।जो वक्त के साथ नही बदले और आज उनका कोई अस्तित्व ही नहीं रहा। तो यदि आप भी समय के साथ बदल के इस DIGITAL REVOLUTION से जुड़ना चाहते है। तो आप सभी का स्वागत है।

5) DIVERSIFY YOUR INCOME SOURCES (अपने आय के साधनों को बढ़ाना ) :–

दोस्तो, आज के समय में हमे किसी एक चीज पर निर्भर नहीं होना चाहिए। क्योंकि हमनें जल्दी मे ही कोरोना जैसी आपत्तिओ से सिख लेनी चाहिए। आज में एक सफल व्यक्ति मुकेश अंबानी का ही नाम लेलू वो पेट्रोल भी देते है, सिम कार्ड भी बेचते है। टाटा नमक भी बेचता है, लोहा भी बेचता है और जूते भी बेचता है। इसका सीधा सा मतलब यह निकल के आता है। ये सभी लोगों ने अपने इनकम के रास्ते को अलग–अलग बाट दिया है। जिससे अगर किसी एक व्यापार में मंदी आए तो दूसरे व्यापार से उस नुकसान की भरपाई की जाए। जब इतने सफल लोग इन सिद्धांतो को अपना सकते है। हम इनसे बड़े तो है नही ,क्यों न हम भी अपने आय के साधनों को बढ़ाए। बढ़ाना चाहते हो ?नेटवर्क मार्केटिंग में आप इस काम को आसानी से कर सकते हो। क्युकी हमारे पास करोड़ों रूपिए नही है। की अपने व्यापार को अलग–अलग शहरों में खोल सके। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आप बहुत ही कम पैसा लगा के इंडिया के हर कोने में अपनी टीम को खड़ा करके अपना खुद का व्यापार कर सकते हो। है ना दोस्तो ये अनोखा व्यापार!

6) HELP OTHERS ( दूसरो की मदद करना ) :–

दोस्तो,आज के समय दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे बचे है जो ख़ुद के साथ साथ लोगो का भी अच्छा सोचते है। लेकिन इस व्यापार में सिस्टम को बनाया ही इस तरीके से जाता है की एक दूसरे की सफलता में ही खुदकी सफलता छुपी हुई है। यहां सभी को साथ लेके चलने की हिम्मत दी जाती है। जहा दुनिया एक दूसरे को आगे बढ़ते नही देखना चाहती। लोग एक दूसरे से ईर्ष्या करते है, टाँग खींचते हे। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग  में हम लोगो के मन में अनेकता में एकता की भावना पैदा कर सकते है।

CONCLUSION ( निष्कर्ष ):-

नेटवर्क मार्केटिंग अपने देश के बच्चो को स्किल के दम पे खुद आत्मनिर्भर बनने का सबसे बड़ा अवसर देता है। जिससे देश और समाज में पढ़े लिखे बेरोजगार लोगो में नया काम करने का जोश आए और एक नए युग का आरंभ हो। जहां शिक्षा का मतलब नोकरी लेने वाले नहीं नोकरी देने वाले लोग बने। तो क्या आप चाहते है ऐसे भारत को जहां बच्चे बच्चे को बचपन से ही स्किल और रियल टाइम एजुकेशन के साथ जोड़ा जाए। तो आइए मिलके हाथ मिलाए और शुरुआत करे नए कल की।

" जय हिंद, जय भारत "

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

FUTURE OF DIRECT SELLING IN INDIA?

Why People Fail In Network Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के कितने फायदे हैं?